Gravitation ( गुरुत्वाकर्षण ) :
कई बार हम अपने बहुत से सवालों (Questions) को बीच में छोड़ देते हैं. कई बार हमारे सवालों को टाला जाता है तो कभी हमारी जिज्ञासा को दबा दिया जाता है. ऐसे में हमारे अंदर की जानने की प्रवृत्ति को नुकसान होता है जो हमारे विकास (Development) में बाधक होता है.
GRAVITATION :
एक सवाल सभी के मन में आता है कि चीजें आखिर नीचे ही क्यों गिरती हैं ?
बचपन में लगभग सभी लोगों को यह जवाब मिलता है कि पृथ्वी सभी चीजों को खींचती है. लेकिन ऐसा क्यों होता है ? आज हम इन जैसे सवालों पर चर्चा करेंगे.
1. ये तो हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी चंद्रमा को अपनी ओर आकर्षित करती है लेकिन क्या कारण
है कि चंद्रमा पृथ्वी में गिरता नहीं ?
2. क्या कारण है कि हम आकर्षण बल को अनुभव नही कर पाते ?
3. अगर न्यूटन की बात सच मानी जाए तो गुरुत्वाकर्षण हर वस्तु में है. ऐसे में , मैं अपने मोबाइल
को भी attract करूंगा और मेरा मोबाइल भी मुझे. मेरे घर की दीवारें भी मुझे आकर्षित करेंगी
और मैं भी उन्हें. यानी हर चीज एक दूसरे को आकर्षित करेगी तो
लेकिन क्या कारण है कि हम इस Attraction force को feel नहीं कर पाते

Comments
Post a Comment